नई दिल्ली: सैमसंग और एपल दो ऐसी कंपनियां हैं जिनके बीच हमेशा कोई न कोई जंग चलती रहती है. लेकिन अगर फोन के प्रमोशन और इस्तेमाल की बात करें तो कई बार ऐसा देखा गया है कि एक सेलेब्रिटी किसी और फोन का प्रमोशन कर रहा है तो वहीं खुद किसी और फोन का इस्तेमाल. खैर ये तो काफी शर्मनाक है लेकिन इससे भी शर्मनाक तब होता है जब सैमसंग जैसी एक बड़ी कंपनी अपने फोन के प्रमोशन के लिए ट्वीट करती है लेकिन फोन का मामले में वो आईफोन का इस्तेमाल करती है.
जी हां इन टवीट्स को कुछ दिनों पहले ही मशहूर यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने देखा. और वो भी एक बार नहीं बल्कि दो बार. पहला ट्वीट सैमसंग साउदी ने 18 नवंबर को किया. जहां पोस्ट में गैलेक्सी नोट 9 के सुपर एमोलेड डिस्प्ले को लेकर बात हो रही थी. इस पोस्ट को आईफोन से ट्वीट किया गया था तो वहीं दूसरी बार भी कुछ ऐसे ही गलती देखने को मिली जब @samsungmobileng ने 25 नवंबर को एक पोस्ट में गैलेक्सी नोट 9 के इंफिनिटी डिस्प्ले को लेकर पोस्ट किया था. इसे भी आईफोन से ही ट्वीट किया गया था.
हालांकि अभी तक इस बात का पता चल नहीं पाया है कि यूजर ने एप की मदद से ट्वीट किया ये वेबसाइट से. क्योंकि कई ऐसे थर्ड पार्टी एप्स हैं जो पोस्ट के बाद आपके डिवाइस के बारे में जानकारी देते हैं.