Samsung ने भारत में Galaxy A और Galaxy M series की कीमत घटाई, 1500 रुपये तक किए कम
सैमसंग ने भारत में अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमत कम की है. इन फोन्स के विभिन्न मॉडल्स की कीमत में 500 से लेकर 1500 रुपये तक की कटौती की गई है.
सैमसंग ने भारत में अपने कई स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. इनमें Samsung Galaxy A71, Samsung Galaxy A51, Samsung Galaxy A31, Samsung Galaxy A21s, Samsung Galaxy M01s और Samsung Galaxy M01 Core शामिल हैं. Samsung Galaxy A71 पर तो 1,500 रुपये तक की कमी की गई है. नई कीमतें अब कंपनी की साइट पर देखी जा सकती हैं.
Samsung Galaxy A71 भारत में Samsung Galaxy A71 कीमत अब 29,499 कर दी गई है. पहले यह 29,999 में बिक रहा था. इसमें 500 रुपये की कमी की गई है. 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाला यह फोन सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग ओपेरा हाउस सहित कई ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है.
Oppo Reno 4 Pro को देता है टक्कर Samsung Galaxy A71 का मुकाबला Oppo Reno 4 Pro है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और खास 3D बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन की सुविधा है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जो, AI कलर पोर्ट्रेट, 960fps AI स्लो मोशन, नाइट फ्लेयर पोर्ट्रेट जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. यह फ़ोन 65 वॉट SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है. फोन में 4000mAh की बैटरी है.Samsung Galaxy A51 वहीं, दूसरी तरफ, Samsung Galaxy A51 के दो वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है. 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 22,999 कीमत रखी गई है. पहले यह 23,999 में बिक रहा था. इसकी कीमत 1000 रुपये कम हुई है. वहीं, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का वैरिएंट 24,499 में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 25,999 रुपये थी. इसमें 1,500 रुपये की कमी की गई है. यह फोन सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग ओपेरा हाउस सहित कई ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. यह प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश व्हाइट, हेज क्रश सिल्वर और प्रिज़्म क्रश ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.
Vivo V19 से मुकाबला Galaxy A51 का मुकाबला Vivo V19 से है. V19 के 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है. यह फोन Piano Black और Mystic silver कलर ऑप्शन में है. नए V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए इसके 48MP + 8MP + 2MP+2MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32MP+ 8MP के कैमरे दिए हैं. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है. Samsung Galaxy A31 कंपनी के एक ओर स्मार्टफोन Samsung Galaxy A31 की कीमत 19,990 की गई है. यह 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसमें 1,000 रुपये की कटौती की गई है. यह फोन प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश व्हाइट और प्रिज़्म क्रश ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.गैलेक्सी ए सीरीज के एक और फोन Samsung Galaxy A21s के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की भारत में 16,498 रुपये थी जिसे 14,999 रुपये कर दिया है. इस तरह इस मॉडल में 1500 रुपये की कमी की गई है. 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत में 1000 रुपये कम किये गये हैं. इनकी नई कीमतें सैमसंग और अमेजन की बेवसाइट उपलब्ध हैं. यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आता है.
Samsung Galaxy M01 गैलेक्सी एम सीरीज में Samsung Galaxy M01 और Samsung Galaxy M01 Core फोन की कीमतों में भी कटौती हुई है. Samsung Galaxy M01 की कीमत में 500 रुपये सस्ता 9,499 रुपये में मिलेगा. यह फोन ग्रे और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy M01 Core की कीमत में 500 रुपये की कमी की गई है. इसका 1जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज मॉडल 4,999 रुपये और 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉड की कीमत 5,999 रुपये है.
Redmi Note 8 से मुकाबला Samsung Galaxy M01s का मुकाबला Redmi Note 8 से है. इसमें 6.39 -इंच IPS डिस्प्ले मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर मौजूद है. पावर के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी लगी है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
स्मार्टफोन के हैंग होने से परेशान हैं? फोन की मेमोरी फ्री करने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स