नई दिल्ली: अगर आप सैमसंग के फैन हैं और एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यहां एक गोल्डन चांस है. ई- कॉमर्स जाएंट एमेजन ने आज से सैमसंग डेज की शुरूआत की है. इस ऑफर में सैमसंग के कई फोन पर 21 जून तक भारी डिस्काउंट मिलेगा.


इन स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है डिस्काउंट


यूजर्स जो बिग स्क्रीन वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 लेना चाहते हैं वो 8000 रूपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं एमेजन सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 59,990 रूपये की कीमत पर बेच रहा है. इस स्मार्टफोन पर एमेजन 11,386 रूपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. यूजर्स सिटीबैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 8000 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी ए6+ स्मार्टफोन को यूजर्स 25,990 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फोन पर ग्राहकों को 2000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा. आपको बता दें कि ईएमआई ऑप्शन पर भी यूजर्स को 7,886 रूपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा. ICICI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए भी खास ऑफर है जहां वो किसी भी स्मार्टफोन पर अगर ईएआई ट्रॉंजैक्शन करते हैं तो उन्हें 3,000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अगर गैलेक्सी ए6+ की कीमत की बात करें तो फोन की कीमत 21,990 रूपये है लेकिन इस फोन पर 1000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है.


आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ऑन7प्राइम के दोनों वेरिएंट पर डिस्काउंट है. 3 जीबी वेरिएंट की कीमत जहां 10,990 रूपये है तो वहीं 4 जीबी वेरिएंट को यूजर्स 12,990 रूपये में खरीद सकते हैं. वहीं यूजर्स अगर गैलेक्सी ऑन7प्राइम 4 जीबी के बदले अपना पुराना फोन बदलते हैं तो उन्हें 1500 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा.


सैमसंग गैलेक्सी एस8+ पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टफोन जहां 27,990 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है तो वहीं फोन को आप 8886 रूपये की कीमत पर एक्सचेंज ऑफर में पा सकते हैं.


गैलेक्सी ऑन7प्रो 6,990 रूपये पर मिल रहा है तो वहीं गैलेक्सी ऑन5प्रो को यूजर्स 6,290 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.


आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स के अलावा गैलेक्सी जे7 डुओ, गैलेक्सी जे7 प्राइम, गैलेक्सी जे4, गैलेक्सी जे2 2018, गैलेक्सी जे2 2017 और सैमसंग गियर एस3 भी उपलब्ध हैं.