नई दिल्ली: इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन के बाद सैमसंग अब अपने स्मार्टवॉच में भी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दे सकता है. हालांकि कंपनी ने इस फीचर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है. कुछ चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड्स जैसे ओप्पो, हुवावे और वीवो पहले ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टवॉच लॉन्च कर चुके हैं.


सैमसंग ने पिछले साल पेटेंट फाइल किया था जिसके बाद अब जाकर कंपनी को मंजूरी मिली है. वहीं अगर अपकमिंग गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी इसमें अल्ट्रासोनिक इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है. हालांकि पेटेंट में डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.


स्मार्टवॉच हमारी जिंदगी को आसान बनाते हैं जहां हम अपने नोटिफिकेशन, मैसेज और दूसरी चीजों को बिना स्मार्टफोन निकाले ही चेक कर सकते हैं. अब जो स्मार्टवॉच आ रहें हैं उनमें अगर आप पिन सेट करते हैं तो आपके पहले पिन खोलना पड़ता है जिसके बाद आप नोटिफिकेशन चेक करते हैं लेकिन अगर इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा आती है सीधे आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं. कंपनी इसे 2019 में लॉन्च कर सकती है.