नई दिल्लीः गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी A8 प्लस और हाल में ही लॉन्च S9 और S9 प्लस की सफलता पर सवार होकर सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट में एक बार फिर नंबर वन कंपनी बन गई है. 2018 की पहली तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक रही. एक नई काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई.


स्मार्टफोन बाजार के प्रीमियम सेगमेंट का आधे से ज्यादा हिस्सा सैमसंग के पास रहा और कंपनी की साल-दर-साल वृद्धि दर 16 फीसदी रही, जिसमें S9 और S9 प्लस , नोट 8 और ऑनलाइन एक्सक्लूसिव गैलेक्सी A8 प्लस की बिक्री का खास योगदान रहा.


मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने बताया कि वनप्लस 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि एप्पल 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तीसरे नंबर पर है. प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में सैमसंग, वनप्लस और एप्पल की कुल मिलाकर बाजार हिस्सेदारी 95 फीसदी है. सैमसंग ने गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को भारत में 16 मार्च को लॉन्च किया था.


यहां सैमसंग से आगे है शाओमी
शाओमी भारतीय यूजर्स के बीच स्मार्टफोन के लिए पहली पसंदीदा ब्रांड बन गई है. साल 2018 के पहले क्वार्टर में शाओमी ने टेक जाइंट सैमसंग और बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ नंबर वन बन गई है. पिछले क्वार्टर के मुकाबले इसबार शाओमी के मार्केट शेयर में 7% का उछाल आया है. ये किसी एक सेगमेंट का आंकड़ा नहीं बल्कि ओवरऑल भरतीय स्मार्टफोन मार्केट शेयर का आंकड़ा है. रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 के पहले क्वार्टर में शाओमी ने अपनी बढ़त बनाए रखी है. इस क्वार्टर में शाओमी 31.1% मार्केट शेयर के साथ नंबर वन पर है. पिछले साल इसी क्वार्टर में ये आंकड़ा 13.1% था.


इस क्वार्टर में सैमसंग नंबर 2 पर है. 2018 की पहली तिमाही में 26.2% बाज़ार शेयर सैमसंग के खाते में है. सैमसंग के बाद इस लिस्ट में दूसरी चीनी कंपनी वीवो है जिसका मार्केट शेयर 5.8%, चौथे नंबर पर ओप्पो 5.6% के साथ और हुवावे की सब ब्रांड हॉनर 3.4% शेयर के साथ पांचवे नंबर पर है. Counterpoint का कहना है कि ये चीनी स्मार्टफोन मेकर्स के दबदबा वाला क्वार्टर है.