नई दिल्ली: सैमसंग अपने W सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसमें कई फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन आ सकते हैं. सैमसंग हमेशा से ही इन स्मार्टफोन्स में हाई एंड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करता है. जैसे पिछले साल W2018 पहला ऐसा स्मार्टफोन था जो कैमरा अपर्चर टेक्नॉलजी के साथ आया था. बता दें कि ये टेक्नॉलजी वहीं है जिसे सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस9+ में इस्तेमाल किया जा चुका है.


अब चीनी टिप्स्टर ने एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है कि नेक्सट W सीरीज का स्मार्टफोन डुअल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा. और ये प्रोजेक्ट का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो इस फीचर के साथ आएगा. ट्वीट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि फोन प्रोजेक्ट का नाम लाइकन होगा. तो वहीं स्मार्टफोन का नाम W2019 होगा.


टिपस्टर ने हालांकि अभी तक कोई भी ऐसा इंफॉर्मेशन ऐसा शेयर नहीं किया है जिससे इस फोन का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन सैमसंग के पिछले फोन के देखकर ये कहा जा सकता है कि इस फोन में सैमसंग अपना डुअल डिस्प्ले, वेरिएबल अपर्चर डुअल कैमरा और क्वालकॉम लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल करेगा.