देश में 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाएगा. स्वतंत्र दिवस के मौके को भुनाने के लिए सभी दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर बड़े-बड़े ऑफर दे रही हैं. अब टेक जाइंट सैमसंग ने भी फ्रीडम डे के मौके पर अपनी बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट देने का एलान किया है. यह डिस्काउंट 15 अगस्त तक सैमसंग के ई-स्टोर्स पर मिलेगा.


सैमसंग गैलेक्सी नोट 9
सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपना सबसे मंहगा स्मार्टफोन नोट 9 अमेरिका में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है. इस स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 67,900 जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है. फ्रीडम डे के मौके पर अगर आप इस स्मार्टफोन को बुक करते हैं तो इसके साथ 4,999 रुपये में गियर सपोर्ट मिलेगी. इस वॉच की कीमत 22,900 रुपये है. इसके अलावा स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 6 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.


गैलेक्सी S9, S9+
सैमसंग अपने इन दोनों बेहतरीन स्मार्टफोन पर 5 हजार से लेकर 6 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको 6 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. इसका मतलब यह हुआ कि इन दोनों स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको 12 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है.


गैलेक्सी नोट 8
पिछले साल लॉन्च हुआ गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन इस समय भारत में 55,900 रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 4000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको 4 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.


गैलेक्सी J6 और गैलेक्सी J8
सैमसंग ने हाल ही में इन दोनों मिड रेंज स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये है. लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये की छूट मिलेगा. इसी तरह J8 स्मार्टफोन को ICICI के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में J8 स्मार्टफोन 16,990 रुपये में आपका हो सकता है.