नई दिल्लीः स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग की तरफ से लगातार नए-नए डिवाइस देखने को मिल रहे हैं. कंपनी ग्लोबल लेवल पर ए-सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A01 को पेश किया है. आइये आपको बताते हैं इस नए डिवाइस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कैमरे के बारे में.


स्पेसिफिकेशन


नए गैलेक्सी A01 में  5.7 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया है. जोकि वाटरड्रॉप नॉच से लैस है. इसके अलावा इसमें परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. यह 6 जीबी और 8 जीबी रैम से लैस है.  इसमें दो नैनो सिम स्लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा मिलती है. फ़ोन का डिजाइन सिंपल और इसकी बॉडी प्लास्टिक से बनी है.


कैमरा


फोटोग्राफ़ी के लिए इस नए फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी


नए सैमसंग A01 में 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएस बी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. यह फोन  ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा.


क्या होगी कीमत


कीमत की बात करें तो अभी तक इस नए डिवाइस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सोर्स से पता चला है कि यह एक बजट स्मार्टफोन है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत 10 हजार रुपये के भीतर रख सकती है.


आपको बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M10s को पेश किया था. इस फोन की कीमत 7,999 (3GB + 32GB) रुपये रखी गई है. यह पियानो ब्लैक और स्टोन ब्लू कलर ऑप्शन में है. M10s में 6.4 इंच का HD+ इनफिनिटी-V सुपर sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है.इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 7884B प्रोसेसर लगा है.यह 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है.फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है. जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.