Samsung Galaxy A01: ड्यूल रियर कैमरा और V-डिस्प्ले के साथ जल्द ग्राहकों के हाथ में आएग ग्लैक्सी A01
नए फोन में 6 जीबी रैम है जबकि स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है. नए फोन में दो नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं. इसके अलावा एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी ग्लैक्सी A सीरीज का एक नया फोन लॉन्च किया. इस फोन का नाम ग्लैक्सी A01 रखा गया है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है. कंपनी ने नए मोबाइल में एम सीरीज की तरह ही इनफिनिटी वी-डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने इस फोन को अपने आधिकारिक वेबसाइट सैमसंग मोबाइल प्रेस पर लिस्ट कर दिया है. अभी तक यह नहीं बताया गया है कि सबसे पहले इसे किस प्लेटफॉर्म पर बेचा जाएगा.
नए फोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन की बॉडी प्लास्टिक की है. ऑक्टा कोर प्रोसेर से लैस इस फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
नए फोन में 6 जीबी रैम है जबकि स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है. नए फोन में दो नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं. इसके अलावा एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
फोन को 3000 एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है. इसके अलावा एफएम रेडियो की सुविधा भी फोन में दी गई है. नया फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में यह ग्राहकों के पास पहुंचेगा.
लोकेशन ट्रैकिंग फीचर से लैस होगा Samsung Galaxy Note 10 का S-pen, जानें और क्या है खास