नई दिल्ली: गैलेक्सी M लाइनअप के बाद अब कंपनी तीन नए गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन्स भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है. इन स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट में रखा जाएगा. मायस्मार्टप्राइस के अनुसार ये कहा जा रहा है कि सैमसंग अब पूरी तरह से गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए20 और गैलेक्सी ए30 को ' ए' सीरीज में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तीनो स्मार्टफोन्स एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे.


सैमसंग गैलेक्सी ए10, ए20 और ए30 को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग के अनुसार तीनों स्मार्टफोन्स में एग्जिनॉस 7885 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं तीनों के रैम भी अलग होंगे.


सैमसंग के इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत 8490 रुपये से शुरू होगी और ये पहले ये दूसरे क्वार्टर में सेल के लिए उपलब्ध होगा. बैटरी के मामले में कहा जा रहा है कि फोन में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी. बाकी के स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन के बेसिक मॉडल में 2 जीबी रैम दिया जा सकता है. तो वहीं एंड्रॉयड के मामले में फोन में एंड्रॉयड पाई ओएस दिया जा सकता है.