नई दिल्ली: भारत में मोबाइल फोन पर जीएसटी में बढ़ोतरी करने के बाद तमाम स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने मोबाइल फोन्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है, यानी अब पहले की तुलना में अब एक नया मोबाइल फोन खरीदने के लिए आपको ज्यादा रकम चुकानी होगी. ऐसे में अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में आये तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ बेहतर ऑप्शन जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Samsung Galaxy A10s
Galaxy A10s की कीमत की बात करें तो इसके 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8980 रुपये है. इस फोन में 6.2-इंच का HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है, जोकि काफी अच्छा है. इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. Galaxy A10s एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड पर बेस्ड है. इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. पावर के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी लगी है.
Tecno Spark Go Plus
10 हजार रुपये से कम कीमत में Tecno का Spark Go Plus स्मार्टफोन भी इस समय काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोन की कीमत 6,299 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर लगा है जोकि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है. इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले लगी है. यह फोन 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज के साथ है.
Redmi 8A
बजट सेगमेंट में Redmi 8A एक अच्छा स्मार्टफोन है. इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट को 7,499 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया है. इस फोन में 6.22 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है. भारत में इस फोन को काफी पसंद किया जाता है.
यह भी पढ़ें