Samsung Galaxy A12 जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 48 मेगापिक्सल के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन भारत में 13000 रुपये के आस-पास की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
![Samsung Galaxy A12 जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स Samsung Galaxy A12 may be launched in India soon, know the price and features of the phone Samsung Galaxy A12 जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/15155626/pjimage-2021-02-15T102432.464.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने पिछले साल Samsung Galaxy A12 को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया था. वहीं अब इस फोन के भारत में लॉन्चिंग का इंतजार है. माना जा रहा है कि ये फोन जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकता है. यहां ये फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें 4 GB रैम +64 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम +128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल हैं. भारत में ये फोन 13000 रुपये से कम कीमत में उतारा जा सकता है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.
स्पेसिफिकेशंस Samsung Galaxy A12 6.5 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट से लैस है. फोन में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलेगा जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.
कैमरा Samsung Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/2.0 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी ए12 8-मेगापिक्सेल शूटर के साथ आता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर है.
मिलेंगे ये भी फीचर्स Samsung Galaxy A12 में कनेक्टिविटी के लिए एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. फोन का डायमेंशन 164x75.8x8.9 एमएम है और वज़न 205 ग्राम है.
ये भी पढ़ें
भारत में कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स शुरू होने जा रही है Realme Days सेल, 7 हजार तक के डिस्काउंट पर मिलेंगे आपकी पसंद के एक से एक स्मार्टफोन![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)