Samsung Galaxy A12 Nacho स्मार्टफोन पांच कैमरों के साथ हुआ लॉन्च, आसानी से होगा बजट में फिट
Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A12 Nacho यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. भारत में ये फोन कब एंट्री करेगा इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में उतारा है.
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपना नया फोन Galaxy A12 Nacho लॉन्च कर दिया है. बेहद कम दाम में लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस फोन को फिलहाल यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसके 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत रूस में RUB 11,990 यानी लगभग 12,000 रुपये तय की गई है जबकि इसके 64GB वाले वेरिएंट की कीमत RUB 13,990 यानी करीब 14,000 रुपये है. फोन चार कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.
स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A12 Nacho स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600x720 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है. फोन Android 11 बेस्ड Samsung One UI 3.1 पर काम करता है. सैमसंग का ये फोन MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A12 Nacho स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर और डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
Samsung Galaxy A12 Nacho स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
ये भी पढ़ें
Vivo Y53s Launch: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, जानें कीमत
Apple iPhone 13: अगर आपको भी है iPhone 13 सीरीज का इंतजार तो जानिए कब होगी इसकी लॉन्चिंग