नई दिल्ली: सैमसंग ने हाल ही में अपना गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. फोन पूरी तरह से आज पहली सेल के लिए उपलब्ध है. फोन आपको सैमसंग के ई स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, लीडिंग ई कॉमर्स पोर्टल और रिटेल स्टोर्स पर मिल सकता है.


सैमसंग गैलेक्सी ए20 6.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जहां फोन की बैटरी 4000mAh की है. फोन में सुपर एमोलेड इंफिनिटी वी डिस्प्ले की सुविधा दी गई है तो वहीं 3 जीबी रैम.


सैमसंग गैलेक्सी ए20- कीमत


स्मार्टफोन को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है. जिसमें रेड, ब्लू और ब्लैक शामिल है. फोन की कीमत 12,490 रुपये है.


स्पेक्स


फीचर्स के मामले में फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन में एग्जिनॉस 7884 ऑक्टार कोर प्रोसेसर भी दिया गया है जो 3 जीबी रैम के साथ आता है. हैंडसेट 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन के पीछे डुअल लेंस सेटअप दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.


सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 4000mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 15W के फास्ट चार्जिंग एडैप्टर और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी के साथ आता है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो फोन के पीछे है. फोन रेड, ब्लैक और ब्लू कलर में आता है.