नई दिल्ली: सैमसंग ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A20 को रुस को लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत भारत में तकरीबन 15,000 रुपये हो सकती है. फोन रूस में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है. हालांकि दूसरे देशों में फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.
फोन के अगर अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है तो वहीं एग्जिनॉस 7884 प्रोसेसर, डुअल कैमरा और 4000mAh की बैटरी. सैमसंग गैलेक्सी A20 में 6.4 इंच का HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. वहीं फोन ARM Mali- G71 GPU के साथ आता है. डिवाइस में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज है. फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में गूगल एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर. वहीं फ्रंट में फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी A10, A30, A50 स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया था. गैलेक्सी ए10 की शुरूआती कीमत 8490 रुपये है. गैलेक्सी ए30 की 16,990 रुपये और ए50 की 19,990 रुपये.