Samsung Galaxy A20e को 5.8 इंच के स्क्रीन के साथ किया गया लॉन्च, 512GB तक बढ़ा सकते हैं फोन की स्टोरेज
गैलेक्सी A20e में 5.8 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जो HD+ डिस्प्ले और इंफिनिटी V नॉच के साथ आता है. कैमरा डिपार्टमेंट की अगर बात करें फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है के साथ आता है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर और इलेक्ट्रॉनिक जाएंट सैमसंग ने एक और स्मार्टफोन को गैलेक्सी A लाइनअप के तहत लॉन्च कर दिया है. इस बार फोन का नाम गैलेक्सी A20e है जिसे गैलेक्सी A20 का छोटा वर्जन कहा जा रहा है. डिवाइस का एलान पोलैंड में किया गया. हालांकि फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
गैलेक्सी A20e में 5.8 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जो HD+ डिस्प्ले और इंफिनिटी V नॉच के साथ आता है. डिवाइस में एग्जिनॉस 7884 SoC दिया गया है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा डिपार्टमेंट की अगर बात करें फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है के साथ आता है. वहीं इसमें अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है. फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फ्रंट के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी की अगर बात करें तो डिवाइस 3000mAh की बैटरी के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के मामले में डिवाइस में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4 जी वोल्टी और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है. वहीं फोन के बीच में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है. डिवाइस दो रंगों में आता है जिसमें ब्लैक और वाइट शामिल है.