नई दिल्ली: Samsung Galaxy A21 को लेकर कई बार जानकारियां सामने आ चुकी हैं. वहीं अब इस फोन के बारे में कुछ और इन्फोर्मेशन लीक हुई हैं. इस लीक के जरिए इस फोन के डिजाइन के बारे में पता चला है. कंपनी इस फोन को चार कैमरों के साथ लॉन्च कर सकती है.


लीक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में होल पंच डिस्प्ले दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड होगा. साथ ही इसकी परफोर्मेंस को शानदार बनाने के लिए इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिट स्कैनर भी लगा है.


अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 एमएच की बैटरी लगी है, जो इसे दमदार बनाती है. इस फोन में 3GB रैम के दी गई है. साथ ही एक्सट्रा स्टोरेज के लिए 64 GB का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा. हालांकि इस फोन की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.


ये भी पढ़ें


लॉन्च होने से पहले OnePlus 8 सीरीज की कीमत का हुआ खुलासा, सीईओ ने 'उठाया पर्दा'

9 अप्रैल को लॉन्च होगा Honor Play 4T, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन