पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A22 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल यूरोपियन बाजार में उतारा गया था, वहीं इसने भारत में भी एंट्री कर ली है. इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 8GB रैम दी गई है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं. 


ये है कीमत
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन के के 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है. जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये चुकाने होंगे. ये फोन ग्रे, मिंट और वॉयलट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. ये फोन 25 जुलाई से देशभर के रिटेल स्टोर में खरीदा जा सकेगा.


ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया जा सकता है. 


कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  


बैटरी
पावर के लिए Samsung Galaxy A22 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. फोन का डायमेंशन 167.2x76.4x9 mm और वजन 203 ग्राम है.


ये भी पढ़ें


OnePlus Nord 2 Launch: खत्म हुआ इंतजार! OnePlus Nord 2 की भारत में हुई एंट्री, जानिए क्या है कीमत


Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कैसे बनाएं स्मार्ट टीवी रिमोट, जानें ये सिंपल प्रोसेस