Samsung Galaxy A22 को कम कीमत में लाएं घर, कंपनी दे रही इतने हजार का डिस्काउंट
Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन को कंपनी डिस्काउंट के साथ पेश कर रही है. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को कम कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. आइए जानते हैं इस पर कितनी छूट मिल रही है.
![Samsung Galaxy A22 को कम कीमत में लाएं घर, कंपनी दे रही इतने हजार का डिस्काउंट Samsung Galaxy A22 getting discount know the price and features of the smartphone Samsung Galaxy A22 को कम कीमत में लाएं घर, कंपनी दे रही इतने हजार का डिस्काउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/fbb53fadaeb1d0d331de10574b894d69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. इसलिए कंपनी अपने कस्टमर्स को आए दिन एक से एक शानदार ऑफर्स पेश करती है. एक बार फिर कंपनी अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy A22 पर डिस्काउंट दे रही है. ये फोन एक ही वेरिएंट 6 GB रैम+128 GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया था, जिसकी प्राइस 18,499 रुपये तय की गई है, लेकिन आप इस फोन को कम कीमत में घर ला सकते हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस पर करीब 1,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है. हालांकि इसके लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा. तो चलिए जानते हैं इसमें क्या-क्या खूबियां हैं.
स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB के इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
Samsung Galaxy A22 में फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
बैटरी
Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 38 घंटे तक का टॉक टाइम और 25 घंटे तक का इंटरनेट यूसेज टाइम देती है. फोन ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone 12 से कम होगी iPhone 13 की कीमत, नई प्राइस का हुआ खुलासा
15000 रुपये में ये हैं 6 GB रैम और 6000mAh की बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)