नए साल के आगाज के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए मोस्ट अवेटेड तीन स्मार्टफोन
नई दिल्लीः सैमसंग ने आखिरकार अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी A3 (2017) A5 (2017) और A7 (2017) से परदा उठा दिया है. शुरुआती दिनों में ये स्मार्टफोन सिर्फ रुस में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा इसके बाद इसे ग्लोबल बाजारों में उतारा जाएगा.
इस नए गैलेक्सी डिवाइसों को प्रीमियम लुक देने के लिए मेटल फ्रेम और 3D ग्लास कवरिंग दी गई है. आपको बता दें कि इस तरह की बॉडी पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी S7 और S7 एज डिवाइस में दी गई थी.
ये तीनों स्मार्टफोन ब्लैक स्काई, गोल्ड सैंड. ब्लू मिस्ट और पीच क्लाउड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे.
सैमसंग गैलेक्सी A3 (2017) की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच का डिस्प्ले है जो सुपर एचडी एमोलेड होगी. इस फोन में 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा साथ ही 2 जीबी रैम होगी. 16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस फोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोटोग्राफी की बात करें तो A3 (2017) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.9 के साथ आता है वहीं 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. 2,350mAh की बैटरी वाला ये स्मार्टफोन NFC, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कनेक्टीविटी ऑप्शन से लैस है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
गैलेक्सी A5 (2017) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.2 इंच की स्क्रीन ही गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080पिक्सल है. 1.9GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकेगा.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें f/1.9 अपरचर होगा. 3000mAh की बैटरी वाले इस फोन में NFC,ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इस फोन में भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
अब बात इस रेंज के स्मार्टफोन A7 (2017) की बात करें तो इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन फुल एचडी होगी. 3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा, ये स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. इसके साथ ही इसमें 3,300mAh की बैटरी होगी.