Samsung ने पेश किया Galaxy A30s का नया वेरिएंट, जानें कीमत
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ इनफिनिटी-वी सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉलूशन 720×1560 पिक्सल्स है.
नई दिल्लीः भारत में Samsung ने Galaxy A30s का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. अब इसमें नया 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया गया है जिसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा कंपनी ने इस मौजूदा 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत में एक हजार रुपये की कटौती भी की है.
नए वेरिएंट को फिलहाल देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध कराया गया है. लेकिन इस वेरिएंट को amazonजैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया गया है. यह डिवाइस प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज्म क्रश वाइट और प्रिज्म क्रश ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.
Samsung Galaxy A30s के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ इनफिनिटी-वी सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉलूशन 720×1560 पिक्सल्स है. इसका डिस्प्ले काफी रिच है और कलर्स काफी बेहतर आते हैं. ऐसे में वीडियो और फोटो देखते समय आपको मज़ा आएगा.
कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जोकि 25 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए यह डिवाइस बेहतर है.
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है. एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI पर चलता है.फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है जो 15W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.
बजट सेगमेंट में सैमसंग ने लगातार कई अच्छे स्मार्टफोन पेश किये हैं. कंपनी सीधे तौर पर चीन की कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है. यूजर्स मानते हैं की सैमसंग के स्मार्टफोन अन्य ब्रांड्स की तुलना में ज्यादा भरोसमंद होते हैं और लम्बे समय तक साथ देते हैं.