Samsung आज अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A32 भारत में लॉन्च करने जा रही है. पहले खबर थी कि ये फोन पांच मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन सैमसंग इंडिया के ट्विटर हैंडल के मुताबिक ये फोन आज भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. वहीं पांच मार्च को फोन की सेल शुरू की जाएगी. इस फोन को लेकर सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर माइक्रोसाइट बनाई गई है. भारत में लॉन्चिंग से पहले ये फोन रूस और ब्रिटेन में लॉन्च कर दिया गया है.
संभावित स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A32 में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन में 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज दी जा सकती है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ऐसा होगा कैमरा
Samsung Galaxy A32 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
5000mAh की हो सकती है बैटरी
Samsung Galaxy A32 में पावर के लिए 5000mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 15वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. फोन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हो सकता है. ये फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वॉयलट और ऑसम व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन 10 मार्च को करेगा एंट्री, 18 GB रैम वाला दुनिया का पहला फोन होगा
फोन की बैटरी से हैं परेशान? तो खरीदें 6000mAh बैटरी वाले दमदार फोन
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Realme X7 5G, जानें फोन की खासियत