सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A7 (2017), जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
नई दिल्लीः सैमसंग ने अपने दो नए फ्लैगशिप गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A7 (2017) भारत में लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों डिवाइस को सैमसंग ने CES 2017 से भी पहले सबसे पहले रुस के बाजार में उतारा था. गैलेक्सी A5 (2017) की कीमत 28,990 रुपये और गैलेक्सी A7 (2017) की कीमत 33,490 रुपये थी. दोनों ही डिवाइस 15 मार्च को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इन दोनों स्मार्टफोन्स को कस्टमर सैमसंग के ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर ये डिवाइस खरीद सकते हैं.
ये डिवाइस भारत में ब्लैक स्काई, गोल्ड सैंड कलर में उपलब्ध हैं.
गैलेक्सी A5 (2017) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.2 इंच की स्क्रीन ही गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080पिक्सल है. 1.9GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकेगा.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रिय कैमरा है जिसमें f/1.9 अपरचर होगा. वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. 3000mAh की बैटरी वाले इस फोन में NFC,ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इस फोन में भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. दोनों ही डिवाइस 4G VoLTE सपोर्टिव होंगे.
अब बात इस रेंज के स्मार्टफोन A7 (2017) की बात करें तो इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन फुल एचडी होगी. 3 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा, ये स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. इसके साथ ही इसमें 3,300mAh की बैटरी होगी. यह फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर चलता है.