Samsung Galaxy A51 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 23,999 रुपये
Samsung ने अपने पुराने स्मार्टफोन Galaxy A50 के सक्सेसर Galaxy A51 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके रियर में 4 कैमरा सेटअप मिलता है.
नई दिल्ली: Samsung ने अपनी Galaxy A-Series में लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A-Series को लॉन्च कर दिया है. यह नया डिवाइस Galaxy A50 का सक्सेसर है. इस नए स्मार्टफोन में नए डिजाइन और शानदार फीचर्स को शामिल किया हैं.
Samsung Galaxy A51 की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये रखी है, यह कीमत इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरियंट की है. इसके अलावा यह डिवाइस 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरियंट में भी उपलब्ध होगा. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं इस फोन में ब्लू, वाइट, ब्लैक प्रिज्म क्रश कलर के ऑप्शन मिलेंगे. ग्राहक इसे 31 जनवरी से रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और प्रमुख ऑनलाइन साइट्स से खरीद सकेंगे.
Samsung Galaxy A51 पर मिलेंगे ये ऑफर्स
अगर आप Amazon Pay का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिये नया Galaxy A51 खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रही है.
डिस्प्ले और कैमरा
Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 4 कैमरे का सेटअप दिया है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
पावर और प्रोसेसर
इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 mAh की बैटरी लगी है. जोकि फुल चार्ज पर 19 घंटे तक का वीडियो प्ले बैक टाइम देती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें 10nm Exynos 9611 चिपसेट दिया है. यह प्रोसेसर गेमिंग लवर्स को निराश नहीं करेगा.