Samsung Galaxy A51 की तस्वीर हुई लीक, जानिए- क्या हैं फोन के खास फीचर्स
Samsung Galaxy A51 की तस्वीर लीक हुई है. तस्वीर को देखकर इसके फीचर्स के बारे में भी काफी कुछ पता चल रहा है. आइए जानते हैं.
नई दिल्ली: Samsung Galaxy A51 की तस्वीर लीक हो गई हैं. तस्वीर और वीडियो Pricebaba और Onleaks ने लीक की है. Pricebaba और Onleaks ने 5K रेंडर और Samsung Galaxy A51 की 360 डिग्री वीडियो को साझा किया है. Galaxy A51 की लीक हुई तस्वीर से फोन के बारे में कई जानकारियां मिली हैं. फोन के पिछले हिस्से में क्वाड कैमरा सेटअप की झलक मिली है.
Galaxy A51 के फ्रंट पैनल पर होल-पंच डिस्प्ले है. माना जा रहा है कि इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा. फोन के दाहिनी तरफ वॉल्यूम और पावर बटन है. वहीं फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरों दिखे हैं. इसके अलावा कुछ खास जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.
इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी. इन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Samsung अपनी अगली फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी देगा. साथ ही फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है.
इससे पहले एक अन्य फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 11 के बारे में भी जानकारी सामने आई थी. एक अमेरिकी टेक ब्लॉगर ने दावा किया था कि आने वाला सैमसंग गैलेक्सी एस 11 स्मार्टफोन तीन स्क्रीन साइज- सबसे छोटा 6.2 इंच, मिड-साइज 6.4 इंच और सबसे बड़ा 6.7 इंज साइज के रूप में सामने आ सकता है. इवान ब्लास ने यह भी दावा किया कि स्पोर्ट कवर्ड-एज डिस्प्ले वाले कुल पांच वेरिएंट होंगे.
जीएसएम एरिना के अनुसार, कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन के दो छोटे वेरिएंट 5जी और एलटीई आएंगे, जबकि बड़े वाले 6.7 वेरिएंट में सिर्फ 5जी होगा. इससे पहले, जाने माने लिकस्टर आईस यूनिवर्सिटी ने दावा किया था कि अपने द्वारा इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए 108एमपी आईसो सेल ब्राइट एक्सएमएक्स सेंसर को गैलेक्सी एस 11 प्रयोग में नहीं लाएगा.
यह भी पढ़ें महाराष्ट्र: शिवसेना के सामने ढाई-ढाई साल के CM पद का शर्त रखेगी NCP- सूत्र उद्धव ठाकरे ने कहा- कल मैंने पहली बार कांग्रेस-एनसीपी को संपर्क किया, बातचीत जारी है फिर से सरकार बनाने की रेस में आई BJP, नारायण राणे ने कहा- पार्टी जल्द बनाएगी सरकार शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस-एनसीपी की बैठक बेनतीजा, शरद पवार बोले- हमें जल्दबाजी नहीं