साउथ कोरिया की पॉपुलर टेक कंपनी Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A52s 5G लॉन्च कर दिया है. इसे हाल ही में ब्रिटेन के मार्केट में उतारा गया था. इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस.
इतनी है प्राइस
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. फोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये तय की गई है. जबकि इसके वहीं 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 37,499 रुपये में खरीद सकेंगे. ये फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.
कैमरा
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी लेंस दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका वजन 189 ग्राम है.
ये भी पढ़ें
iPhone 13 की लॉन्चिंग से पहले Apple को झटका! 82 फीसदी यूजर्स को नहीं है खरीदने में दिलचस्पी
Apple iPhone 12 से कम होगी iPhone 13 की कीमत, नई प्राइस का हुआ खुलासा