(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सैमसंग ने लॉन्च किया 4GB RAM और AI कैमरा के साथ Galaxy A6 और A6+
ये गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो ऑउट ऑफ द बॉक्स और इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है. खास बात ये है कि ये दोनों स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरा के साथ आते हैं.
नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A6 और गैलेक्सी A6+ भारत में लॉन्च कर दिया है. ये गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो ऑउट ऑफ द बॉक्स और इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है. खास बात ये है कि ये दोनों स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरा के साथ आते हैं.
कीमत और स्पेसिफिकेशन सैमसंग गैलेक्सी A6 की कीमत भारत में 21,990 रुपये से शुरु होगी. वहीं इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है. सैमसंग A6+ की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई है. इस दोनों ही स्मार्टफोन को पेटीएम मॉल और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 3000 रुपये की छूट मिलेगी. 22 मई से ये पेटीएम मॉल और सैमसंग के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही एमेजन इंडिया और सैमसंग के स्टोर पर भी इन स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे.
Galaxy A6 के स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी A6 डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 5.6 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 720x1480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. सैमसंग ने इनमें इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है जो 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6GHz ऑक्टा-कोर Exynos 7 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.7 अपरचर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है. दोनों ही कैमरे LED फ्लैश के साथ आते हैं. इसके साथ ही इसमें कैमरा एप दी गई है जो लाइव बोकेह और बैग्राउंड ब्लर जैसी सुविधा तस्वीर लेते वक्त देती है.
गैलेक्सी A6 में 32/64 जीबी की स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस जासे फीचर दिए गए हैं. रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.
Galaxy A6+ के स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी A6+ डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6 इच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2220 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसका सुपर एमोलेड डिस्प्ले 18.5:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोससेर की बात करें तो इसमें 1.8GHz ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC दी गई है जो 4 जीबी की रैम के साथ आता है. इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 16+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा कॉम्बिनेशन दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें कैमरा एप दी गई है जो लाइव बोकेह और बैग्राउंड ब्लर जैसी सुविधा तस्वीर लेते वक्त देती है.
गैलेक्सी A6 में 32/64 जीबी की स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस जासे फीचर दिए गए हैं. रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है.