नई दिल्लीः सैमसंग के गैलेक्सी A6 सीरीज पर काम करने करने की खबरों के बीच अब गैलेक्सी A6 और A6+ को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. हालांकि इसे लॉन्च नहीं किया गया है बल्कि इंडोनेशिया की सैमसंग वेबसाइट पर इसकी जानकारी लिस्ट कर दी गई है.
सैमसंग गैलेक्सी A6 और A6+ की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसकी कीमत को लेकर एक लीक रिपोर्ट सामने आई है साथ ही इस लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं.
Galaxy A6, Galaxy A6+ के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग की इंडोनेशिया वेबसाइट की लिस्टिंग के बाद उम्मीद है कि गैलेक्सी A6 और A6+ को आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है. इसके मुताबिक दोनों ही स्मार्टफोन सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आएंगे. इनफिनिटी डिस्प्ले काफी कुछ इसे गैलेक्सी नोट और गैलेक्सी S8 जैसा लुक देगा.
गैलेक्सी A6 में 5.6 इंच की स्क्रीनि दी जाएगी जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1480 पिक्सल है. वहीं गैलेक्सी A6+ में 6 इंच की स्क्रीन दी जाएगी जो 1080x2220 पिक्सल रिजॉल्यूशन के आएगी. दोनों ही स्मार्टफोन में 18.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है.
प्रोसेसर की बात करें तो गैलेक्सी A6 में 1.6GHz ऑक्टाकोर SoC और गैलेक्सी A6+ में ऑक्टाकोर 1.8GHz प्रोसेसर दिया जाएगा. दोनों स्मार्टफोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी जाएगी. इसके अलावा स्टोरेज 32 जीबी होगी.
कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी A6 में 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा होगा जो f/1.7 अपरचर और सेंसर के साथ आएगा वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. गैलेक्सी A6+ में 16MP+5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपरचर के साथ आता है वहीं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
गैलेक्सी A6 को पावर देने के लिए 3000mAh और गैलेक्सी A6+ को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है.
क्या हो सकती है कीमत?
एक दूसरी लीक रिपोर्ट में इन स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जानाकरी सामने आई है. GSMArena को किए गए रिप्लाई में टेक ब्लॉगर @bang_gogo_ने बाताया है कि गैलेक्सी A6 की कीमत 300-340 यूरो के बीच (24000 - 27000 रुपये के बीच) और गैलेक्सी A6+ की कीमत 360-400 यूरो (28,000-32000 रुपये) के बीच होगी.