नई दिल्ली: सैमसंग ने गैलेक्सी A6 को एक महीने पहले ही लॉन्च किया था और अब इसके 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब घटा दी गई है. गैलेक्सी A6 एंड्रॉयड ओरियो , इनफिनिटी डिस्प्ले , मेटल यूनिबॉडी जैसे फीचर के साथ आता है. मुंबई के एक रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती हुई है. इसके बाद इस फन की नई कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. गैलेक्सी A6 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कैमरा के साथ आता है. मई महीने में इसे सैमसंग ने लॉन्च किया था और उस वक्त इसकी कीमत 21,990 रुपये (32 जीबी) रखी गई थी. रिटेलर के मुताबिक इसका 64 जीबी वेरिएंट बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन जैसे ही वह उपलब्ध होगा उसकी कीमत में भी 2000 रुपये की कटौती होगी.


खास बात ये है कि एमेजन इंडिया पर भी गैलेक्सी A6 नई कम कीमत के साथ ही उपलब्ध है. हालांकि सैमसंग के ई-स्टोर पर ये फोन अपनी पुरानी कीमत के साथ ही उपलब्ध हैं.


Galaxy A6 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A6 डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 5.6 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 720x1480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. सैमसंग ने इनमें इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है जो 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6GHz ऑक्टा-कोर Exynos 7 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है.


कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.7 अपरचर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है. दोनों ही कैमरे LED फ्लैश के साथ आते हैं. इसके साथ ही इसमें कैमरा एप दी गई है जो लाइव बोकेह और बैग्राउंड ब्लर जैसी सुविधा तस्वीर लेते वक्त देती है.


गैलेक्सी A6 में 32/64 जीबी की स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस जासे फीचर दिए गए हैं. रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.