नई दिल्लीः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A7 (2018) जल्द लॉन्च कर सकती है. इससे पहले अब इस स्मार्टफोन को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है जिसमें सामने आया है कि आने वाले गैलैक्सी A7 (2018) में 6 जीबी रैम दी होगी. वहीं इसके पुराने वैरिएंट की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम ही दी गई है.


लीक खबरों की मानें तो सैमसंग के गैलेक्सी A7 (2018) में Exynos 7885 1.5GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर हो सकता है साथ ही 6 जीबी की रैम होगी.



सैमसंग के इस फोन की मशहूर टिप्स्टर @OnLeaks ने तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में गैलेक्सी A7 (2018) में मेटल बॉडी, बेहद पतले बेजेल और फिंगरप्रिंट सेंसर नजर आ रहा है. इस नए स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.5 इंच होगा जो 2160x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है.


इससे पहले खबर थी कि सैमसंग अपने इस मिडरेंज सेगमेंट के स्मार्टफोम में बिक्सबी देगा. हालांकि लीक तस्वीर में बिक्सबी के होने की बात का जिक्र नहीं किया गया है.