नई दिल्ली: टेक जाइंट सैमसंग ने अपना पहला तीन रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन Galaxy A7 भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में इस स्मार्टफोन के 32GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 23,999 रुपये और 28,999 रुपये रखी गई है. हालांकि एक हफ्ते पहले ही सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च किया था. स्मार्टफोन की बिक्री 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
स्मार्टफोन में तीन कैमरे के साथ तीन सेंसर और एक डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस, एक वाइड एंगल लेंस और एक ऑटो फोकस लेंस है. इस फोन में 24 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है जिसमें सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड का विकल्प दिया गया है. Galaxy A7 के अन्य खास फीचरों में एआर इमोजी, फुल एचडी प्लस Super AMOLED Infinity Display, dolby Atmos audio technology जैसी खूबिया दी गई हैं.
स्मार्टफोन के खास फीचरों की बात करें तो इसमें Android 8.0 Oreo, 6-inch full-HD+ (1080x2220 pixels) Super AMOLED Infinity डिस्प्ले होगा. फोन में 4 GB और 6 GB RAM के विकल्प में उपलब्ध रहेगा. ट्रिपल रियर कैमरे में 24 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर, f/1.7 aperture रहेगा. सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा साथ में f/2.0 aperture और एलइडी फ्लैश है.
स्टोरेज के मामले में भी फोन यूजर्स के लिए अच्छा है. फोन दो मॉडल 64 GB और 128 GB इंटरनल मैमोरी के विकल्प में आएगा. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज कैपेसिटी को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी में 4G VoLTE, ड्यूल बैंड wi-fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, ANT+ आदि प्रमुख हैं. फोन में 3300 mAh की बैटरी, RGB लाइट सेंसर, proximity sensor, fingerprint sensor हैं. फोन ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Samsung Galaxy A7 भारत में सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ही खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें-
26 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo V9 Pro, फोन होगा एमेजन एक्सक्लूसिव