Samsung Galaxy A70 भारत में सेल के लिए हुआ उपलब्ध, ये है कीमत और ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी A70 खरीदने वाले यूजर्स को फ्लिपकार्ट की तरफ से 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है वो भी ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर. फोन में 6.7 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड इंफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है.
नई दिल्ली: सैमसंग का लेटेस्ट ए सीरीज स्मार्टफोन गैलेक्सी A70 को आज से भारत में खरीद सकते हैं. फोन की कीमत 28,990 रुपये जहां यूजर्स को 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है. फोन सभी ऑफलाइन, रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग का खुद का स्टोर और दूसरे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी A70 खरीदने वाले यूजर्स को फ्लिपकार्ट की तरफ से 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है वो भी ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर. वहीं स्टैंटडर्ड ईएमआई ऑप्शन और 17,700 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा मिल रही है. सैमसंग इससे पहले 30 अप्रैल तक प्री ऑर्डर ले रहा था. इस दौरान जिन लोगों ने इस फोन को बुक किया था उन्हें सैमसंग की तरफ से U फ्लेक्स ब्लूटूथ दिया गया जिसकी कीमत है 3799 रूपये लेकिन यूजर्स को सिर्फ 999 रुपये में ये मिला.
फोन में 6.7 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड इंफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रो एसडी की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. फोन फेशियल रिकॉग्निशन को भी सपोर्ट करता है.
फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं जो 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर , 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा लेंस डेप्थ सेंसर के साथ आते हैं. फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. फोन की बैटरी 4500mAh की है जो 25W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.