नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A71 को भारत में लॉन्च किया था. बिक्री ले लिए यह फोन अब 24 फरवरी से उपलब्ध हो चुका है. इस फोन की खूबी इसका डिजाइन और कीमत है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में...


Samsung Galaxy A71 की कीमत


इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है, और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी है. यह फोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर और प्रिजम क्रश ब्लू कलर में उपलब्ध है. बिक्री के लिए यह फोन Samsung ओपेरा हाउस, samsung.com, रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस फोन की बिक्री 24 फरवरी से शुरू होगी. खास बाटी यह है कि इस फोन में सिर्फ एक ही वेरियंट मिलेगा.


Samsung Galaxy A71 के स्पेसिफिकेशंस


इस फोन में 6.7 इंच का इंफीनिटी-O डिस्प्ले लगा हैं जो AMOLED प्लस टेक्नॉलजी के साथ है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल किया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


परफॉरमेंस


इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, वहीं पावर के लिए इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ है. गेमिंग के लिए यह फोन काफी बेहतर एक्सपीरियंस देता है.


इनसे होगा मुकाबला


Samsung के नए Galaxy A71 का सीधा मुकाबला OnePlus 7,Vivo V17 Pro, Oppo Reno और Redmi K20 Pro जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा. अब देखना होगा नया Galaxy A71 ग्राहकों को कितना पसंद आता है.


यह भी पढ़े 



Black Shark 3 आएगा 5G और 65W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ, जानें कब होगा लॉन्च