इनफिनिटी डिस्प्ले और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Glaxay A8+(2018)
सैमसंग गैलेक्सी A8+ (2018) भारत में लॉन्च हुआ. इसकी कीमत भारत में 32,990 रुपये रखी गई है जो एमेजन एक्सक्लुसिव होगा. इसकी बिक्री 20 जनवरी से शुरु होगी.
![इनफिनिटी डिस्प्ले और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Glaxay A8+(2018) Samsung Galaxy A8+ (2018) With infinity display, Dual Selfie Cameras Launch इनफिनिटी डिस्प्ले और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Glaxay A8+(2018)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10165704/Capture60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सैमसंग गैलेक्सी A8+ (2018) भारत में लॉन्च हुआ. इसकी कीमत भारत में 32,990 रुपये रखी गई है जो एमेजन एक्सक्लुसिव होगा. इसकी बिक्री 20 जनवरी से शुरु होगी. इसका इनफिनिटी सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 6 जीबी रैम स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है.
Glaxay A8+ (2018) के स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी A8+ (2018) में 6 इंच की स्क्रन दी गई है ये स्मार्टफोन 18.5:9 एसपेक्ट रेशियो यानी इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन में (2.2GHz+ 1.6GHz) ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. जो 4 जीबी और 6 जीबी के दो रैम वैरिएंट में आएगा. ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट में आता है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी A8+ (2018) डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा लेंस और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है. इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी दिए गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)