(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung Galaxy A80 'रोटेटिंग ट्रिपल' रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, फोन में है स्नैपड्रैगन 730G
गैलेक्सी A80 में स्लाइडिंग रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने स्क्रीन को नया नाम दिया है जो न्यू इंफिनिटी डिस्प्ले है. फोन में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
नई दिल्ली: सैमसंग ने कल अपना टॉप लाइन स्मार्टफोन यानी की गैलेक्सी A80 को रोटेटिंग कैमरा सेटअप के साथ बैंकॉक, थाइलैंड में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसके लिए 'A Galaxy Event' का मिलान और साउ पाउलो में भी आयोजन किया था. इसके साथ गैलेक्सी A70 का भी एलान किया गया. दोनों नए डिवाइस अब गैलेक्सी ए सीरीज में शामिल हो गए हैं. इससे पहले इस सीरीज में गैलेक्सी A10, गैलेक्सी A20, A30 और गैलेक्सी A50 शामिल है.
#GalaxyA80 is for Rotating Camera.
Epic on both sides.
Learn more: https://t.co/bbVzsoWlIW pic.twitter.com/faYlI5I6uM
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) April 10, 2019
स्पेक्स
गैलेक्सी A80 में स्लाइडिंग रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया है. दक्षिण कोरियन कंपनी ने गैलेक्सी A80 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है तो वहीं रोटेटिंग कैमरा की मदद से ये सेल्फी कैमरा में बदल जाता है. सेटअप में 48 मेगापिक्सल का लेंस और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है तो 3D डेप्थ ToF कैमरा के साथ आता है.
कंपनी ने स्क्रीन को नया नाम दिया है जो न्यू इंफिनिटी डिस्प्ले है. फोन 6.7 इंच के फुल HD+ सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है. फ्रंट स्क्रीन पर कोई होल नहीं दिया गया है. यहां सैमसंग स्क्रीन वाइब्रेटिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहा है जिससे इयरपीस ग्रील की बजाय ऑडियो निकाला जाए. यूजर्स को यहां अल्ट्रसोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा मिलती है जिसे गैलेक्सी S10 और गैलेक्सी S10+ में दिया गया है.
फोन में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता. सॉफ्टवेयर के मामले में फोन एंड्रॉयड 9 पाई OS आधारित UI स्किन टॉप पर चलता है. फोन की बैटरी 3700mAh की है जो 25W PD फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.