नई दिल्ली: सैमसंग अपने अगले नेक्स्ट जेनरेशन प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन के लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. फोन का नाम गैलेक्सी A8s बताया जा रहा है. स्मार्टफोन को इंफिनिटी O डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. तो वहीं नए लीक में डिवाइस के स्पेक्स और लॉन्च टाइमफ्रेम को लेकर खुलासा किया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी ए8s को दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि ये सैमसंग का पहला ऐसा फोन होगा जो टॉप लेफ्ट में स्क्रीन होल के साथ आएगा. इस होल में सेल्फी कैमरा और सेंसर्स दिए जाएंगे. नए लीक के अनुसार गैलेक्सी ए8s में 6.4 इंच का LCD स्क्रीन दिया जाएगा जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में BOE डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा.
गैलेक्सी ए8s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं फोन के स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के मामले में फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जहां 24 मेगापिक्सल का सेंसर, 10 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट के मामले में फोन में 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 3400mAh की हो सकती है.
गैलेक्सी ए8s एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द ब़क्स सैमसंग के नए OneUI पर काम करेगा. हालांकि डिवाइस के कलर और कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.