Samsung Galaxy A9 (2018) ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, ये है कीमत और स्पेक्स
सैमसंग गैलेक्सी A9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन को 6GBरैम/8GBरैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है. 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
![Samsung Galaxy A9 (2018) ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, ये है कीमत और स्पेक्स Samsung Galaxy A9 (2018) goes on sale in India: Price, Availability and Specifications Samsung Galaxy A9 (2018) ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, ये है कीमत और स्पेक्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/28130934/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) अब ओपन सेल के जरिए यूजर्स के लिए उपलब्ध है. फोन की खास बात इसके 4 रियर कैमरे हैं. फोन को पहले ही अक्टूबर के महीने में मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है तो वहीं पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया. हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, एमेजन, पेटीएम मॉल और सैमसंग के ई शॉप से खरीद सकते हैं. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,990 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी ए9 के पीछे 4 कैमरे दिए गए है जो पहला ऐसा अलग स्मार्टफोन है. फोन में 24+8+10+5 मेगापिक्सल के 4 कैमरे दिए गए हैं.
स्पेक्स
सैमसंग गैलेक्सी A9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन को 6GBरैम/8GBरैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है. 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के मामले में फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं जो 24MP+10MP+8MP+5MP के हैं. सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी A9 में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है.
सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका एफ/2.0 अपर्चर है. यह स्मार्टफोन बिक्सबी असिस्टेंट, फेस अनलॉक और सैमसंग पे के साथ आता है. फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, VoLTE, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)