(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung Galaxy A9 (2018) vs OnePlus 6T vs Xiaomi Pocophone F1 vs Asus Zenfone 5Z: चारों में कौन बेहतर?
फोन का नाम है सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018). स्मार्टफोन की कीमत 36,990 रुपये है. लेकिन इस बीच इससे पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन की लिस्ट में पोकोफोन, आसुस जेनफोन 5Z और वनप्लस 6T शामिल है.
नई दिल्ली: ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट लीडर सैमसंग ने दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया जो 4 रियर कैमरे के साथ आता है. फोन का नाम है सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) है. स्मार्टफोन की कीमत 36,990 रुपये है. लेकिन इस बीच इससे पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन की लिस्ट में पोकोफोन, आसुस जेनफोन 5Z और वनप्लस 6T शामिल है. तो अगर आप ये नहीं समझ पा रहें हैं कि आपको यहां कौन सा फोन खरीदना चाहिए तो चलिए हम आपको बेहतर ढंग से बताते हैं.
कीमत- शाओमी इस रेंज में सबसे कम कीमत वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन है
Samsung Galaxy A9 (2018): सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 36,990 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम की कीमत 39,990 रुपये
Xiaomi Poco F1: 6 जीबी और 64 जीबी की कीमत 20,999 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये
OnePlus 6T: 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये.
Asus ZenFone 5Z: 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये तोवहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये.
ऑपरेटिंग सिस्टम: वनप्लस 6T का सबसे बेहतर
Samsung Galaxy A9 (2018): टचविज जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित
Xiaomi Poco F1: MIUI जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है
OnePlus 6T: ऑक्सीजन ओएस 9.0.4 जो एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है
Asus ZenFone 5Z: ZenUI 5.0 जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है
डिस्प्ले: गैलेक्सी ए9 का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है
Samsung Galaxy A9 (2018): 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले जो सुपर एमोलेड इंफिनिटी के साथ आता है
Xiaomi Poco F1: 6.18 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले जो IPS LCD डिस्प्ले नॉच के साथ आता है
OnePlus 6T: 6.41 इंच का फुल HD+ ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले जो छोटे नॉच के साथ आता है
Asus ZenFone 5Z: 6.2 इंच का फुल HD+ सुपर IPS+ डिस्प्ले जो नॉच के साथ आता है
प्रोसेसर: सैमसंग गैलेक्सी ए9 दुनिया के सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर पर काम करता है
Samsung Galaxy A9 (2018): ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन एग्जिनॉस 7885 प्रोसेसर
Xiaomi Poco F1: ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
OnePlus 6T: ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
Asus ZenFone 5Z: ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
रैम: सभी 6 और 8 जीबी रैम ऑप्शन में आते हैं.
Samsung Galaxy A9 (2018): 6 जीबी और 8 जीबी
Xiaomi Poco F1: 6 जीबी और 8 जीबी
OnePlus 6T: 6 जीबी और 8 जीबी
Asus ZenFone 5Z: 6 जीबी और 8 जीबी
स्टोरेज: सैमसंग और वनप्लस जहां 128 जीबी दे रहें हैं तो वहीं दूसरे दो 64 जीबी का भी ऑप्शन
Samsung Galaxy A9 (2018): सिर्फ 128 जीबी का स्टोरेज
Xiaomi Poco F1: 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी
OnePlus 6T: 128 जीबी और 256 जीबी
Asus ZenFone 5Z: 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी
रियर कैमरा: सैमसंग का सबसे बेहतरीन क्योंकि दुनिया का पहला फोन जो 4 रियर कैमरे के साथ आता है
Samsung Galaxy A9 (2018): 24+8+10+5 मेगापिक्सल
Xiaomi Poco F1: 12+5 मेगापिक्सल
OnePlus 6T: 16+ 20 मेगापिक्सल
Asus ZenFone 5Z: 12+ 8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: सैमसंग का सबसे बेहतरीन
Samsung Galaxy A9 (2018): 24 मेगापिक्सल
Xiaomi Poco F1: 20 मेगापिक्सल
OnePlus 6T: 16 मेगापिक्सल
Asus ZenFone 5Z: 8 मेगापिक्सल
बैटरी: पोको की सबसे बड़ी
Samsung Galaxy A9 (2018): 3800mAh की बैटरी वो भी फास्ट चार्ज के साथ
Xiaomi Poco F1: 4000mAh की बैटरी जो क्वालकॉम क्विक चार्ज के साथ
OnePlus 6T: 3700mAh की बैटरी डैश चार्ज के साथ
Asus ZenFone 5Z: 3300mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ