नई दिल्ली: सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 प्रो (2019) को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है. फोन की खास बात इसका पंच होल डिस्प्ले और इंफिनिटी O स्क्रीन है. फोन ट्रिपल लेंस रियर कैमरे के साथ आता है है जिसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हालांकि भारत में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा कि नहीं फिल्हाल इसकी जानकारी नहीं है. सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो को भारतीय कीमत के अनुसार 38,100 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है.


स्पेक्स


फोन में 6.4 इंच का इंफिनिटी O डिस्प्ले है. फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन की बैटरी 3400mAh की है. हालांकि कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.


ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप की अगर बात करें तो डिवाइस में 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. फोन ऑप्टिकल जूम और 5 मेगापिक्स के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. फोन में बोकेह इफेक्ट के साथ सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.