नई दिल्ली: हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी ए7 को लॉन्च किया था जिसमें 3 कैमरे दिए गए थे. सैमसंग की तरफ से ये पहला स्मार्टफोन था जो ट्रिपल लेंस कैमरे के साथ आता है. लेकिन अब सैमसंग ने एक और कदम आगे बढ़ाया और लॉन्च किया दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जो चार कैमरे के साथ आता है और जिसमें कुल 47 मेगापिक्सल हैं.
कैमरे की अगर बात करें तो सभी में अलग अलग लेंस का इस्तेमाल किया गया है. गैलेक्सी ए9 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है तो 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी है जो 120 डिग्री एंगल को सपोर्ट करता है तो वहीं 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. कुल मिलाकर गैलेक्सी ए9, 24+10+8+5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. यानी की फोन में 47 मेगापिक्सल का क्वाड लेंस रियर कैमरा दिया गया है.
गैलेक्सी ए7 से अगर इस कैमरे की तुलना करें तो नया गैलेक्सी ए9 में एक एडिशनल 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. बता दें कि एंड्रॉयड फोन में ज्यादातर डुअल लेंस कैमरा बुकेह इफेक्ट और दो एक्स्ट्रा लेंस के साथ आता है.
गैलेक्सी ए9 के स्पेक्स
सैमसंग गैलेक्सी ए9 6.3 इंच के सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस में 2.2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम भी फोन में मौजूद है. दोनों डिवाइस 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं और 512 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं. फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है.
डिवाइस एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0. सैमसंग पे और दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं. सिक्योरिटी फ्रंट के मामले में फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर तो वहीं फेस अनलॉक की भी सुविधा दी गई है.