नई दिल्ली: सैमसंग ने गैलेक्सी A9 2018 को पिछले महीने यानी की अक्टूबर में लॉन्च किया था. फोन को मलेशिया के एक इवेंट में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन को चीन में करने के बाद वहीं अब फोन को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी A9 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल तारीख का एलान नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि फोन को अगले हफ्ते भारत में उतारा जाएगा. बता दें कि गैलेक्सी A9 इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि ये सैमसंग की तरफ से पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 4 कैमरों का इस्तेमाल किया गया है. सेटअप में 24 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.
फोन के स्पेक्स
फोन में 6.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 2220×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 18:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो 8 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसके माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. सिक्योरिटी को लेकर फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है तो वहीं फेस अनलॉक भी. फोन की बैटरी 3800mAh की है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. सॉफ्टवेयर के मामले में फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है.