नई दिल्ली: सैमसंग अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए90 को 10 अप्रैल को पूरी तरह से लॉन्च करने के लिए तैयार है. लेकिन इससे ठीक पहले फोन लीक हो गया है. सैमसंग गैलेक्सी A90 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन में नॉच डिस्प्ले की सुविधा नहीं दी जाएगी. इसके बदले फोन में पॉप अप रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जो फ्रंट और बैक दोनों में काम करेगा.


कैमरे की अगर बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल लेंस रियर कैमरा दिया जा सकता है जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आएगा. वहीं फोन में रोटेटिंग पॉप अप कैमरा दिया जा सकता है. यूजर्स इसकी मदद से 48 मेगापिक्सल की सेल्फी ले सकते हैं. स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. सैमसंग गैलेक्सी ए90 में 6.41 इंच का स्क्रीन दिया जा सकता है तो वहीं 6 और 8 जीबी रैम भी. फोन में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है. कहा जा रहा है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC भी दिया जाएगा.