भारत में शुरू हुई Samsung Galaxy Book5 सीरीज की बिक्री, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब जानें
Samsung Galaxy Book5 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. इस सीरीज में तीन लैपटॉप को लॉन्च किया गया था, जो AI फीचर्स के साथ आते हैं. इन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy Book5 Series Sale: Samsung के AI-पावर्ड Galaxy Book5 सीरीज के लैपटॉप्स की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. इस सीरीज में Galaxy Book5 360, Galaxy Book5 Pro और Galaxy Book5 Pro 360 शामिल है. इन लैपटॉप्स को सैमसंग की आधिकारिक साइट, सैमसंग स्मार्ट कैफेज, सैमसंग के अथॉराइज्ड रिटेल स्टोर और ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है. पिछले हफ्ते लॉन्च हुई यह सीरीज अब बिक्री के लिए उपलब्ध है. आइए सीरीज के फीचर्स और कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
AI फीचर से लैस है लेटेस्ट लैपटॉप्स
Galaxy Book5 सीरीज के लैपटॉप्स को AI फीचर्स से लैस किया गया है. इनमें फोटो रिमास्टर और AI सेलेक्ट जैसे फीचर हैं. ये क्रमश: इमेज क्लैरिटी बढ़ाने और इंस्टैंट सर्च को आसान बनाने के काम आते हैं. प्रोडक्टविटी के लिए इनमें माइक्रोसॉफ्ट के Copilot+ को इंटीग्रेट किया गया है. AI कंप्यूटिंग के लिए इनमें न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट दी गई है. इनमें Intel AI Boost के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर (सीरीज 2) दिया गया है. इस वजह से इनमें शानदार क्वालिटी वाले ग्राफिक्स मिलते हैं और यह एनर्जी एफिशिएंसी को भी बेहतर करता है. कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के लैपटॉप 25 घंटे तक चल सकते हैं और ये फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटीज के साथ आते हैं.
किस मॉडल की कितनी कीमत?
Galaxy Book5 Pro में 14 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा7/अल्ट्रा 7, 16GB/ 32GB RAM और 256GB/ 512GB/ 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 1,31,900 रुपये से शुरू होती है. Galaxy Book5 Pro 360 की बात करें तो इसमें 16 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें भी इंटेल कोर अल्ट्रा7/अल्ट्रा 7, 16GB/ 32GB RAM और 256GB/ 512GB/ 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. इसमें 76.1Whr की बड़ी बैटरी मिलती है. इसकी शुरुआती कीमत 1,55,990 रुपये से शुरू होती है. Galaxy Book5 360 की बात करें तो यह 15.6 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. इसमें भी Intel Core Ultra 7/ Ultra 5 प्रोसेसर मिलता है. 68.1Whr की बैटरी कैपेसिटी वाले इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,14,990 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें-
JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel और Vi लेकर आईं नए प्लान, फ्री में IPL के मैचों का आनंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

