Samsung Galaxy Buds 2 Pro Pre-booking: सैमसंग (Samsung) के फ्लैगशिप बड्स Galaxy Buds 2 Pro की प्री-बुकिंग की डेट सामने आ गई है. Galaxy Buds 2 Pro को कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी फोल्ड 4 और गैलेक्सी फ्लिप 4 के साथ लॉन्च किया है. Galaxy Buds 2 Pro में 360 डिग्री ऑडियो मिलता है. इसके अलावा इस बड्स के साथ सैमसंग के इकोसिस्टम का भी सपोर्ट दिया गया है. Galaxy Buds 2 Pro को 24bit hi-fi साउंड क्वॉलिटी के साथ पेश किया गया है. सैमसंग के इस ईयरबड्स में इंटेलिजेंट ऑडियो न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) की भी सुविधा दी गई है. Galaxy Buds 2 Pro के साथ सैमसंग सीमलेस कोडेक (SSC) का सपोर्ट भी दिया गया है.


Galaxy Buds 2 Pro की Pre-Booking


Galaxy Buds 2 Pro की प्री-बुकिंग 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इसकी प्री-बुकिंग सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर से भी की जा सकेगी. अगर कीमत की बात करें तो Galaxy Buds 2 Pro की कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन इसके साथ कई सारे बैंक के कार्ड के साथ 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 14,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक सैमसंग के वायरलेस चार्जर को कुल 499 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी वास्तविक कीमत 2,999 रुपये है. Galaxy Buds 2 Pro के साथ 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल दिया जा रहा है.


Galaxy Buds 2 Pro के फीचर्स


Galaxy Buds 2 Pro को ग्रेफाइट, व्हाइट और बोरा पर्पल कलर में पेश किया गया है. Buds 2 Pro के साथ सिनमेटमिक व्यू डायरेक्ट मल्टी चैनल [5.1, 7.1, Dolby Atmos] दिया गया है. सैमसंग का यह बड्स हेड ट्रैकिंग रेस्पॉन्स को भी सपोर्ट करते है. इसमें कॉलिंग के लिए तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं. Galaxy Buds 2 Pro में स्पेशल फीचर्स के तौर पर ऑटो स्विचिंग का ऑप्शन दिया गया है, जिससे अगर आप Galaxy Buds 2 Pro का इस्तेमाल टीवी के साथ कर रहे हैं और फोन पर कॉल आ जाती है तो आप फोन पर कॉलिंग के लिए स्विच कर सकेंगे और कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद आप फिर से टीवी पर स्विच कर सकते हैं.


VLC Media Player: भारत सरकार ने VLC मीडिया प्लेयर क्यों किया बैन? जानें वजह