गैलेक्सी C10 हो सकता है सैमसंग का पहला डुअल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन!
नई दिल्ली: सैमसंग के जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी C10 को लेकर एक जानकारी सामने आई थी जिसमें स्मार्टफोन में डुअल कैमरा होने का दावा किया गया था. अब इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है.
गैलेक्सी C10 स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर करते हुए टेक वेबसाइट Weibo ने दावा किया है कि यह सैमसंग का पहला डुअल कैमरा से लैस स्मार्टफोन होगा. लीक हुई तस्वीर में डुअल रियर कैमरा के बीच में डुअल एलईडी भी दिखाई दे रही है. इस स्मार्टफोन की पहले लीक हुई तस्वीर में एलईडी रियर कैमरा के साइड में दिखाई दे रही थी.
स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर सामने आई जानकारियों में दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मिड बजट रेंज के लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस हो सकता है. गैलेक्सी C10 में C9 प्रो की तरह ही 6GB रैम दी जा सकती है. स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है.
इस स्मार्टफोन को लेकर सामने आई जानकारी से मालूम चलता है कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पहले मिड रेंज स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 में भी डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है.