सैमसंग Galaxy C10 होगा कंपनी का पहला डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन, सामने आई तस्वीर!
![सैमसंग Galaxy C10 होगा कंपनी का पहला डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन, सामने आई तस्वीर! Samsung Galaxy C10 May Be Companys First To Sport Dual Rear Cameras सैमसंग Galaxy C10 होगा कंपनी का पहला डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन, सामने आई तस्वीर!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/30145007/GALAXY11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः हाल ही में आई थी कि सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोट 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आने वाला गैलेक्सी C10 स्मार्टफोन सैमसंग का पहला डुअल रियर सेटअप कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा.
प्राइसबाबा और टिपस्टर ऑनलीक्स ने आने वाले गैलेक्सी C10 की एक जारी की है और इस तस्वीर में स्मार्टफोन के रियर पैनल पर साफतौर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहा है.
इस स्मार्टफोम को लेकर सामने आई पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें मिड बजट रेंज के लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट हो सकता है. गैलेक्सी C10 में C9 प्रो की तरह ही 6GB रैम दी जा सकती है. स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है.#GalaxyC10 (Samsung's #1 dual camera phone) 360° video + dimensions based upon factory CAD, on behalf of @Pricebaba https://t.co/k5LfcJKoEX pic.twitter.com/B8uHsgD4YU
— OnLeaks (@OnLeaks) May 28, 2017
सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पहले मिड रेंज स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 में भी डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)