नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी C5 प्रो चाइनीज बाजारों में लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस की कीमत 2,499 युआन (लगभग 24,100 रुपये) रखे गए हैं. सैमसंग की चाइना वेबसाइट पर ये डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. गैलेक्सी C5 प्रो की शिपिंग 16 मार्च से शुरु होगी.


गैलेक्सी C5 प्रो स्मार्टफोन में 5.2 इंच HD स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इस फोन में 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है. इंटरनल मैमोरी की बात करें तो इस फोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


गैलेक्सी C5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट फेसिंग कैमर हो सकता है. इस फोन में 2600mAh की बैटरी हो सकती है साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 296 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम दे सकती है. कनेक्टिविटी की बात की जाय तो इसमें 4G LTE , NFC, GPS, टाइप-C पोर्ट, वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो होमबटन के साथल इंटिग्रेटेड होगा.