नई दिल्लीः सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो की कीमत भारत में घटा दी गई है. पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को 27,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब ये स्मार्टफोन 22,400 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इससे पहले इसकी कीमत में एक बार और भी कटौती की जा चुकी है जिसके बाद ये 24,900 रुपये में उपलब्ध था. ऐसे में अब गैलेक्सी C7 प्रो की कीमत में इस बार 2500 रुपये की कटौती की गई है. स्मार्टफोन नई कीमत के साथ एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.


सैमसंग Galaxy C7 Pro के स्पेसिफिकेशन


गैलेक्सी C7 प्रो पिछले साल 2016 में आए गैलेक्सी C7 का अपग्रेटेड वर्जन है. इसका सबसे खास फीचर है स्लिम प्रीमियम मेटल डिज़ाइन. गैलेक्सी C7 गोल्ड और नेवी ब्लू दो वाइब्रेंट कलर्स में एवेलेबल है. गैलेक्सी C7 प्रो में 5.7 इंच सुपर एमोलेड का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 386 पीपीआई है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है.


अगर कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.


इसके साथ ही फोन के दोनों साइड मैटल रेप्ड हैं और पीछे टॉप और बॉटम में स्ट्राइप्ड एंटीना लाइन्स हैं. ये फोन पकड़ने में बहुत ही कम्फर्टेबल और दिखने में बहुत ही क्लासी हैं. डिस्प्ले ऐसा है जिसे आप तेज रोशनी में भी बिना किसी परेशानी इस्तेमाल कर सकते हैं.