नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी C8 चीनी बाजारों में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत है कि ये डुअल रियर कैमरा और फेस रिकॉग्निशन फीचर के साथ आता है. गैलेक्सी C8 को दो वैरिएंट 3GB RAM/32GB स्टोरेज और GB RAM/64GB स्टोरेज के साथ उतारा है.


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें (1.69GHz+ 2.39GHz) ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इस स्मार्टफोन के दोनों ही वैरिएंट को बढ़ा कर 256 जीबी तक किया जा सकता है.


कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल औऱ 5 मेगापिक्सल के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया था. जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है. वहीं इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें f/1.9 अपर्चर दिया गया है.


कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 औऱ ऑडियोजैक दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. बाजार में ये स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर में उपलब्ध होगा. साख बात ये है कि अभी कंपनी ने इसे लॉन्च तो किया है लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है.