Samsung Galaxy F12 इस दिन भारत में करने जा रहा एंट्री, samsung isocell टेक्नोलॉजी से लैस होगा कैमरा
Samsung Galaxy F12 का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. इसमें samsung isocell टेक्नोलॉजी और GM2 सेंसर का यूज किया गया है, जो शानदार कैमरा रिजल्ट देगा.
![Samsung Galaxy F12 इस दिन भारत में करने जा रहा एंट्री, samsung isocell टेक्नोलॉजी से लैस होगा कैमरा Samsung Galaxy F12 will be launched in India on April 5, know the specifications of the phone Samsung Galaxy F12 इस दिन भारत में करने जा रहा एंट्री, samsung isocell टेक्नोलॉजी से लैस होगा कैमरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/01171821/pjimage-2021-04-01T114738.146.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेक कंपनी Samsung जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी Galaxy F सीरीज के तहत ये स्मार्टफोन लेकर आ रही है. Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, ,जहां से इसकी डिटेल्स के बारे में पता चला है. इसके लिए Flipkart पर माइक्रो साइट भी बनाई गई है. ये फोन भारत में पांच अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. वहीं लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं फोन में क्या कुछ खास रहने वाला है.
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy F12 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी जा सकती है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. ये फोन दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ब्लू और ब्लैक कलर शामिल हैं. हालांकि अभी इस फोन के प्रोसेसर, बैटरी और OS का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही ये डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी.
शानदार होगा कैमरा Samsung Galaxy F12 का कैमरा इसकी खासियत है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा. इसमें samsung isocell टेक्नोलॉजी और GM2 सेंसर का यूज किया गया है. जिससे बेहतरीन कैमरा रिजल्ट आएंगे. फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें
12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 11 Pro, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 10 Pro Max की सेल आज, 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्सट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)